मैं तेरे ही रंग की यारा , मैं तेरे ही ढंग की यारातुझ में यूँ घुल जाउंगी ज्यूँ दूध के संग में मिश्री यारा ।तू ना पहचानेगा खुद को ऐसा रंग रंग दूगीं यारातू ढूंढेगा खुद को मुझमें ढूढ़ नहीं पायेगा यारा ।तू बड़ा धनवान है यारा तेरा कोई मकान न यारामेरे अंदर ही तू रहता, फिर कैसा धनवान तू यारा ।मैं तो तेरे पास न आऊं तू खुद ही आएगा यारामेरा प्यार है...
Saturday, September 7, 2013
Jab tu kho jayega mujhmein main tujh ko paa loongi yaara
Friday, September 6, 2013
तुझसे कैसे रहूँगा दूर तू तो है मेरा ही नूर

मुझे बता मैं हूँ कौन बता मुझे तू क्यूँ है मौन तेरा मेरा क्या है नाता बता सामने क्यूँ नहीं आता ? मैंने तुझको देखा नहीं ,क्या तूने मुझको देखा है ? पहचानूंगी कैसे तुझको कोई नाम भी तूने रक्खा है ? तू कहाँ पे रहता है और तू कैसा दिखता है ? पूछ पूछ के थक गयी मैं क्यूँ तू छुपता फिरता है ? मुझे मेरी पहचान बता अब तू मेरे सामने आ मुझसे न तू...
Subscribe to:
Posts (Atom)