Saturday, September 7, 2013

Jab tu kho jayega mujhmein main tujh ko paa loongi yaara


मैं तेरे ही रंग की यारा , मैं तेरे ही ढंग की यारा
तुझ में यूँ घुल जाउंगी ज्यूँ दूध के संग में मिश्री यारा ।
तू ना पहचानेगा खुद को ऐसा रंग रंग दूगीं यारा
तू ढूंढेगा खुद को मुझमें ढूढ़ नहीं पायेगा यारा ।
तू बड़ा धनवान है यारा तेरा कोई मकान न यारा
मेरे अंदर ही तू रहता, फिर कैसा धनवान तू यारा ।
मैं तो तेरे पास न आऊं तू खुद ही आएगा यारा
मेरा प्यार है तुझसे ज्यादा इसीलिए तू भ्रम में यारा ।


जब तू खो जायेगा मुझमें मैं तुझ को पा लूंगी यारा
तुझको पाकर रहूंगी ना मैं तुझमें ही खो जाउंगी यारा ।
बहुत हो गया झगडा यारा झगडा ही है प्यार हमारा
तू मेरे ही रंग रंगा है तू मेरी ही छवि है यारा ।

                                                                -----सीमा श्रीवास्तव

No comments:

Post a Comment