Monday, November 18, 2013

happy family


ध्यान सबके के लिए आवशयक है परन्तु एक स्त्री के लिए अति आवश्यक है क्योंकि वो परिवार का केन्द्र है । वो अपनी ऊर्जा से सारे परिवार को बांध कर रखती है जैसे सूर्य की ऊर्जा के कारण ही बाकी ग्रह उसकी तरफ खिंचे रहते हैं । उसको अतिरिकत ऊर्जा की आवश्यकता है इस ऊर्जा से ही घर का वातावरण सुख, शांतिपूर्ण बना रहता है,जिसके कारण सारे परिवार की उन्नति भलीप्रकार होती है। परिवार को बांधने के लिए शब्दो की आवश्यकता नहीं है जरुरत है स्त्री का भावपूर्ण होना । एक सफल वैवाहिक जीवन के लिए जहाँ पत्नी अपने पति के साथ बहुत समय व्यतीत करना चाहती है अगर उसका पति ऐसा नहीं कर रहा है तो इसमें कहीं स्त्री की ही कमी है । बायोलॉजिकल उम्र कुछ भी हो वास्तविक उम्र तो वही है जो आप महसूस करते हो । कोई व्यक्ति 4 0 का भी होकर 2 0 साल के व्यक्ति की तरह लग सकता है क्योंकि उसकी ऊर्जा का स्तर 2 0 साल के व्यक्ति की तरह है और इसका विपरीत भी सम्भव है । ऊर्जा ही सुंदरता का कारक है उसको कृत्रिम प्रसाधनों की आवश्यकता नहीं ।
- सीमा आनंदिता

No comments:

Post a Comment