Monday, November 4, 2013

universe




ब्रह्मांडीय ऊर्जा सबमें बहना चाहती है क्योंकी वही प्राण है .उसके द्वारा ही हम जीवंत है । वह ऐसे लोगो को खोजती है जिनके द्वारा वह पृथ्वी पर अवतरित हो सके व उनके माध्यम से और लोगो तक पहुँच सके, वही हमारा जीवन स्रोत्र है । इसलिए ऐसे लोग जो शांत हैं ध्यान में लीन है भले ही वे कुछ न भी कर रहे हो पर वे बहुत बड़ा कार्य कर रहें हैं । वे माध्यम है संसार तक उस जीवन स्रोत्र को पहुँचाने का , उनके द्वारा ब्रह्मांडीय ऊर्जा पृथ्वी पर आ रही है व सबको जीवंत व चार्ज कर रही है ।
- सीमा आनंदिता



No comments:

Post a Comment