Monday, October 21, 2013

karwa chauth

आप सभी को करवा चौथ की बधाई ।
वर्ष में एक ही त्यौहार ये ऐसा है जिसमें हर उम्र की स्त्री पूरा श्रृंगार करती है
और दुल्हन सा सजने का अपना शौक पूरा करती है । करना ही चाहिए क्यों कि
वो दिन भुलाया ही नहीं जा सकता जिस दिन पिया से मिलन हुआ ।
तो लीजिये श्रृंगार के सब साधन प्रस्तुत हैं :--

चाँद ने हमको दी सौगात पिया मिला जो तेरा साथ ,
यूँ ही  ये  त्यौहार मनाएं जनम जनम हम तेरे साथ ।

परिणय का वो दिन प्यारा , जब दुल्हन का था किया श्रृंगार
आज वही दिन याद करें ,जब मिले थे तुम से पहली बार ।

हर जनम यूँ ही हम साथ रहें , न छूटे कभी ये हाथ
हम तुम हों या तुम हम हो, बस रहे यूँ ही ये साथ ।

साथ तेरा पाकर हुई पूरी, वरना रहती यूँ ही अधूरी
तुझ से ऐसे मिल जाऊं कि मिट जाए जन्मों की दूरी ।

तेरे रंग में रंगी हूँ ऐसे, तुझ बिन जीवन लगता व्यर्थ
अर्थ दिया जिसने जीवन को, देती उस चन्दा  को अर्क ।

                                                    --सीमा आनंदिता

No comments:

Post a Comment