बच्चों को रंग बिरंगी वस्तुएं बहुत पसंद होती हैं, वे रंग बिरंगे पत्थर एकत्र करतें हैं पर जैसे जैसे बड़े होतें हैं वो उन्हें आकर्षित करना बंद कर देती हैं ,वे दूसरी बेरंग वस्तुओं में आनंद खोजना शुरू कर देतें हैं । प्रकृति ने चारों तरफ इतने सारे रंग बिखेरें हुएं हैं जो कि हमारे लिए ही हैं । जब हम फिर से उनकी तरफ लौटतें हैं तब जीवन में फिर से आनंद आ जाता है ।
- सीमाआनंदिता
No comments:
Post a Comment