Monday, October 21, 2013

peace

परमात्मा है महाशांति - वहां मौन ही प्रविष्ट कर सकता है शांति ही उस परम शांति को छू सकती है उस जगत में शोर की आवश्यकता नहीं है । चिल्लाने की आवश्यकता तो हमे इस जगत में पड़ती है क्योँ कि यहाँ पर सभी व्यस्त  हैं परमात्मा तो महा विश्राम में है । इस जगत में लोगों के इतने विचार चल रहें हैं कि जब तक न चिल्लाओं वे नहीं सुनते,जब कि  परमात्मा तो महा शून्य है जरा सी  भी भाव की तरंग उस तक पहुँच जाती है । शांति ही उसकी प्रार्थना है । 
                                   ----  सीमा आनंदिता

No comments:

Post a Comment