सूरज बोला एक दिन पापा से
मुझको भी चाहिए एक छुट्टी ।
चंदा को तो मिलती पूरी एक छुट्टी
महीने में एक ही दिन आता है वो पूरा
बाकी दिन आता है आधा पौना और चौथाई
मेरी नहीं है कोई भी छुट्टी
पापा बोले सुन बेटा
अगर तू लेगा छुट्टी
तो हो जाएगी
सब की छुट्टी
सीमा आनंदिता
मुझको भी चाहिए एक छुट्टी ।
चंदा को तो मिलती पूरी एक छुट्टी
महीने में एक ही दिन आता है वो पूरा
बाकी दिन आता है आधा पौना और चौथाई
मेरी नहीं है कोई भी छुट्टी
पापा बोले सुन बेटा
अगर तू लेगा छुट्टी
तो हो जाएगी
सब की छुट्टी
सीमा आनंदिता
No comments:
Post a Comment